शीतला माता की पूजा विधि इस प्रकार है:
सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ़ कपड़े पहनें
व्रत का संकल्प लें
पूजा के लिए दो थालियां तैयार करें:
एक थाली में दही, पुआ, रोटी, बाजरा, मीठे चावल, और गुड़ रखें
दूसरी थाली में आटे का दीपक, रोली, वस्त्र, अक्षत, हल्दी, मोली, बड़कुले की माला, सिक्के, और मेहंदी रखें
दोनों थालियों के साथ में ठंडे पानी का लोटा रखें
शीतला माता की पूजा करें
माता को जल अर्पित करें और थोड़ा जल घर के लिए भी लाएं और घर आकर उसे छिड़क दें
परिवार के सभी लोगों को रोली या हल्दी का टीका लगाएं
पूजन सामग्री बच जाए, तो उसे गाय को अर्पित कर दें
नवग्रह पूजा
रुद्राभिषेक पूजन
जलहरी पूजन
भैरव पूजन
माता फूलमती पूजन
शीतला माता की पूजा विधि इस प्रकार है:
दूध से जलहर कुंड भराने की उपरोक्त सामाग्री
दूध 325 लीटर
चीनी 25 किलो
पंचमेवा सवा किलो
2 मीटर मार्कीन वस्त्र दूध छानने के लिए